जैन मुनि की हत्या का विरोध व्यापार बंद, चक्का जाम

इंदौर कर्नाटक में हुई आचार्य कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के विरोध में इंदौर आक्रोशित जैन समाज ने गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। जैन संतों ने दोषियों पर कड़ी करवाई करते हुए बंद का आव्हान किया था। इसके समर्थन में दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन सहित विभिन्न संगठन ने बयान जारी कर बंद का समर्थन किया था। आए सुबह से ही जैन संगठनो औरत समाज जनों के साथ कई अन्य समाज और संगठनों के लोग अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख रीगल तिराहे गांधी प्रतिमा पर एकत्रित हो गए और मुनि श्री की स्मृति में मौन रख आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की।