जजिंग पैनल में लौटीं नीति मोहन!

सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक बार फिर देश के उभरते सिंगर्स को अपनी मधुर

आवाज सुनाने और संगीत की दुनिया में करियर बनाने का मौका देने वापस आ आया

है।‘नैनों वाले ने‘ और ‘इश्क वाला लव‘ जैसे कई

हिट बॉलीवुड गानों के साथ इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान देने वालीं

नीति मोहन इस शो में उभरते गायकों को मेंटर और गाइड करने के लिए अपने

अनुभव और कुशलता का खजाना लेकर आएंगी, जहां वे कंटेस्टेंट्स को भविष्य

के सितारे बनाने के लिए उनका हुनर संवारेंगी। सारेगामापा के लिए नीति मोहन

कोई नया नाम नहीं हैं, क्योंकि वो साल 2022 में भी सारेगामापा लिटिल

चैंप्स की जज रह चुकी हैं। अब वे एक नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं और देश

के कोने-कोने से रॉ टैलेंट की खोज करने के लिए उत्साहित हैं।