राजश्री ने आगामी फिल्म का टाइटल “दोनों”किया अनाउंस 

राजश्री प्रोडक्शन ने  जिओ स्टूडियो के साथ मिलकर  अवनीश एस बड़जात्या के  निर्देशन में बनी अपनी आगामी फिल्म का टाइटल  “दोनों”किया अनाउंस जो निश्चितरूप से आपको फिल्म मैंने प्यार किया की याद दिलाएगा  

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए, राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड ने अपने फैमिली एंटरटेनमेंट की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए अपनी 59वीं फिल्म जो एक प्रेम कहानी है और जिसका टाइटल “दोनों” है उसकी आज घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन राजश्री के नेक्स्ट जेनरेशन डायरेक्टर अवनीश एस. बड़जात्या ने किया है और 25 जुलाई को इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा।

नवोदित निर्देशक इस फिल्म में दो नए चेहरों को भी लॉन्च कर रहे हैं जो निश्चितरूप से आपको 1989 में रिलीज़ हुई फ़िल्म मैंने प्यार किया के सलमान खान और भाग्यश्री की याद दिलाएंगे जिसे सूरज बड़जात्या ने बतौर नवोदित निर्देशक निर्देशित किया था।