मुम्बई । शेयर बाजार की शुक्रवार को मिली-जुली शुरुआत हुई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सुबह संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ ही 66,266.48 के स्तर पर बना हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 27.65 अंक तकरीबन 0.14फीसदी की गिरावट के साथ ही 19,632.30 के स्तर पर कामकाज कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार में मिश्रित रुख रहा। सेंसेक्स 8.47 अंक करीब 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 66,258.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 24.60 अंक तकरीबन 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19,635.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज सुबह 8:00 बजे करीब गिफ्ट निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 19,766 के स्तर पर पहुंच गया।वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई और गत 13 दिन से जारी तेजी भी इसी के साथ रुक गयी। इसके अलावा डॉव जोन्स, नेसडेक कंपोजिट और एसएंडपी 500 में 0.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी।
एशिया-प्रशांत बाजार में भी गिराट रही। बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर निर्णय के आने से पहले जापान के नेक्केई 225 और टोपिक्स सूचकांकों में 1 फीसदी तक गिरावट रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी 200 दूसरी तिमाही के उत्पादक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से पहले 0.7 फीसदी नीचे गिर गया।
आई कई कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी रहेंगे। इसमें इंडियान आयल, एसबीआई कार्ड , मैरिका , सुप्रीम और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई अन्य कंपनियां भी हैं। इससे पहले गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ।