स्वच्छता सर्वेक्षण : निगम कमिश्नर की नागरिकों से शहर की सुंदरता का ख्याल रखने की अपील –

:: अवैध रूप से होर्डिग्स-बैनर न लगाए ::
:: रोड़ डिवाईडर, सार्वजनिक स्थानों व शौचालयों में यहां-वहां न थूके ::
:: सिंगल युज प्लास्टिक उपयोग न करें व पानी की प्लास्टिक बोतलों व रैपर आदि को भी यहां-वहां न फैंके ::
इन्दौर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम कमिश्नर हर्ष‍िका सिंह ने इन्दौर के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने शहर की सुंदरता का ख्याल रखें। रोड़ डिवाईडर व सार्वजनिक स्थानों व शौचालयों में यहां-वहां गुटका-पान की पीक न थूके। सिंगल युज प्लास्टिक उपयोग न करें व पानी प्लास्टिक बोतलों व रैपर आदि को भी यहां-वहां न फैंके।
गुरूवार को निगम कमिश्नर हर्ष‍िका सिंह ने सिटी बस ऑफ‍िस में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर विभागीय अध‍िकारियों की बैठक ली। बैठक में निगम के सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अध‍िकारी, ज़ोनल अध‍िकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, सीटीपीटी सुपरवाईज़र, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, नगर श‍िल्पज्ञ, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित अन्य उपस्थ‍ित थे। निगम कमिश्नर हर्ष‍िका ने अगले 10 दिनों के भीतर होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने सर्वेक्षण की गाइड लाईन के अनुरूप व्यवस्थायें करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में सिटी प्रोफाईल, सिटीजन फीडबेक, कचरा सेग्रिगेशन, होम कम्पोस्टिंग, डेार टू डोर कचरा संग्रहण, बल्क कचरा कलेक्शन व अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।
:: शहर की स्वच्छता व सुंदरता पर विशेष ध्यान ::
निगम कमिश्नर ने शहरी विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर विभागीय अध‍िकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होने नागरिकों से भी शहर की स्वच्छता व सुंदरता को लेकर अपील की। उन्होने कहा कि अगले 10 दिनों में सर्वेक्षण शुरू होने को है, इसलिए जरूरी है कि शहर के जागरूक नागरिक अपने शहर की सुंदरता का विशेष ख्याल रखें। रोड़ डिवाईडर व सार्वजनिक स्थानों व शौचालयों में यहां-वहां गुटका-पान की पीक न थूके। सिंगल युज प्लास्टिक उपयोग न करें व पानी प्लास्टिक बोतलों व रैपर आदि को भी यहां-वहां न फैंके।
:: पानी के लिए कांच की बोतलों को बढ़ावा ::
नगर निगम के आयोजनों व बैठकों के लिए प्लास्ट‍िक की बोतल में आने वाले पानी के स्थान पर अब कांच की बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नागरिकों से भी सिंगल युज प्लास्टि‍क का उपयोग न करने की अपील की गई है। देखा जाता है कि लोग अपने वाहनों में पानी पीकर प्लास्टि‍क बोतलों को सड़क से दूर फेंक देते है, उनसे ऐसा न करते हुए अपने चार पहिया वाहनों में डस्टबीन रखने की अपील की गई है।
:: अवैध होर्डिग्स-बैनर लगाने पर चालानी कार्यवाही ::
प्राय: यह देखा जा रहा है कि लोग रोड़ डिवाईडर्स, विद्युत पोल, ग्रीन बेल्ट आदि जगहों पर अपने संस्थान के होर्डिंग-बैनर लगा देते है, इससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती है। निगम कमिश्नर ने अवैध होर्डिंग-बैनर लगाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। निगम द्वारा अभ‍ियान चलाकर अमानक स्तर की थैलियों का उपयोग न करने की समझाईश दी जा रही है, इसके बाद भी छोटे दुकानदारों, सब्जी व्यापारियों व अन्य दुकानदारों द्वारा अमानक स्तर की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है, इसके लिए अब सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्यवाही के भी संकेत दिये।
शहर के ज़ोन क्षेत्रों में स्थापित थ्री-आर सेंटर्स पर नागरिकों द्वारा दिये जाने वाले अनुपयोगी सामान के संबंध में लॉकबुक अनिवार्य रूप से रखने के भी निर्देश दिये गये। शहर में अनेक स्थानों पर बंद पड़े फव्वारों की मरम्मत कर चालू करने के भी निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अध‍िकारियों को अपने-अपने ज़ोन क्षेत्रों में लगातार फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।