लंदन । भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने आस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्समेन स्टीव स्मिथ को गलत आउट होने से बचा लिया। दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पांचवां और अंतिम टेस्ट के दौरान दोनों अंपायरों ने स्टीव स्मिथ को आउट दे दिया था, लेकिन बाद में थर्ड अंपायर की निगाह ने उन्हें बचा लिया। द ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 27 जुलाई से खेला जा रहा है। इस सीरीज के अन्य मुकाबलों की तरह इस मैच में भी दोनों टीमें अपनी पूरी जान लगा रही हैं और मैच जीतने की कोशिश कर रही हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट में एक-एक रन के लिए लड़ रहे हैं। यही कारण है कि फैंस को लगातार रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रहा है। वहीं पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ का रन आउट काफी चर्चा में चल रहा है। दरअसल, उन्हें गलत आउट होने से भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने बचा लिया। आखिर क्या था पूरा मामला, आइये जानते हैं।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 78वां ओवर इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स डाल रहे थे। वोक्स के इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ स्ट्राइक पर थे। स्मिथ ने क्रिस वोक्स की गेंद को मिड विकेट की ओर खेल दिया और दो रन चुराने की कोशिश की। स्मिथ ने पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया। लेकिन दूसरा रन पूरा करने में उन्हें अपनी पूरी जान लगानी पड़ गई। इंग्लैंड की ओर से सब्स्टीट्यूट फील्डर जॉर्ज ने स्मिथ को आउट करने के लिए रॉकेट से भी तेज थ्रो फेंका। उनका थ्रो इतना सटीक था कि गेंद सीधा विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथ में गई। स्मिथ ने खुद को बचाने के लिए चीते की तरह डाइव लगाई।
हालांकि तूफानी थ्रो होने की वजह से बेयरस्टो ने भी फट से बैल्स उड़ा दी। वह क्रीज में समय से पहुंचने में थोड़ा चूक गए। थर्ड अंपायर के पास मामला गया। जब वहां पहली बार रीप्ले देखा तो ऐसा लग रहा था कि स्मिथ आउट हैं। इंग्लैंड के प्लेयर्स जश्न मनाने लगे। लेकिन थर्ड अंपायर नितिन मेनन ने इस पूरे मामले को और भी ज्यादा बारीकी और गंभीरता से देखा। फिर रीप्ले में ही ऐसा फ्रेम सामने आया कि जिसमें दिख रहा था कि स्मिथ बैल्स उड़ने से पहले क्रीज में पहुंच गए। ऐसे में नितिन ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।