इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10 अपने दर्शकों को बेमिसाल टैलेंट और पहले कभी ना देखे गए भव्य नजारों से रोमांचित करने के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लौट आया है। असली परफॉमर्स की परख और शानदार तालमेल के साथ बेमिसाल किरण खेर, बेहद खूबसूरत शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और मस्तमौला बादशाह जूरी का नेतृत्व करेंगे, जो मुकाबले में कंटेस्टेंट्स के सफर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें मशहूर गोल्डन बज़र से नवाजेंगे। छाया कठपुतली से लेकर तीरंदाजी, माइंड रीडिंग से लेकर कार्ड जादूगरों तक, भारतीय क्लासिकल डांसर्स से लेकर अभिनव ड्रोन एक्ट्स तक, इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10 में अलग-अलग तरह के टैलेंट शामिल हैं, जो सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे।