केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर

मुंबई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर अमित शाह एनसीपी (अजित पवार) नेता और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के आवास दोपहर के भोजन पर भी जाएंगे। इस अवसर पर रायगढ़ और नासिक जिलों के संरक्षक मंत्री पद का विवाद सुलझने की उम्मीद है। उम्मीद है कि अमित शाह के दौरे के दौरान रायगढ़ और नासिक जिलों के संरक्षक मंत्री पद को लेकर विवाद का समाधान निकल आएगा। अमित शाह आज शनिवार को दुर्गराज रायगढ़ का दौरा करेंगे और फिर मुंबई में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अमित शाह का दौरा भाजपा महायुति के घटक दलों भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के बीच समन्वय और मतभेदों को सुलझाने पर केंद्रित होगा। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने रायगढ़ के संरक्षक मंत्री की नियुक्ति पर पार्टी आलाकमान को अपनी नाराजगी से अवगत कराया है। भरत गोगावले ने रायगढ़ के संरक्षक मंत्री पद के लिए अपना दावा पेश किया है। इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं। अमित शाह रायगढ़ में सुनील तटकरे से चर्चा करेंगे। अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दिनाँक 11 अप्रैल की रात पुणे पहुंचेंगे। इसके बाद शनिवार की सुबह उनका रायगढ़ दौरा शुरू होगा। कार्यक्रम में शनिवार को प्रातः 10.30 बजे पाचड स्थित राजमाता जिजाऊ की समाधि का दर्शन तथा उसके बाद प्रातः 11 बजे रायगढ़ किले का भ्रमण शामिल है। किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमित शाह वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे सुतारवाड़ी स्थित सुनील तटकरे के निवास पर पहुंचेंगे। सुनील तटकरे के यहां दोपहर के भोजन के बाद अमित शाह का काफिला करीब 3.30 बजे मुंबई के लिए रवाना होगा। शाम को मुंबई के विले पार्ले में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे रात में सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि वह रात में सह्याद्री गेस्ट हाउस में फडणवीस, शिंदे, पवार और अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।