:: क्षत्रिय एकता महापड़ाव के तहत 27 अगस्त को दशहार मैदान पर एकजुट होंगे करणी सेना के पदाधिकारी ::
:: अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे ::
:: वाहन रैली में हजारों युवा हुए शामिल, देवी अहिल्या की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण ::
इन्दौर । क्षत्रिय करणी सेना परिवार इन्दौर संभाग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों मे राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टीयों द्वारा क्षत्रियों की सत्ता में ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, स्वर्ण आयोग, सनातन बोर्ड का गठन, लव जिहाद, लैंड जिहाद के विरुद्ध कानून और गौ हत्या मुक्त मध्य प्रदेश जैसी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्षत्रिय करणी सेना परिवार का भोपाल में क्षत्रिय एकता महापड़ाव का आयोजन करने जा रही है। महापड़ाव में करणी सेना अपनी 19 सूत्रीय मागों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगी साथ ही क्षत्रियों को विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधि देने की मांग करेगी।
क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने बताया कि राजनैतिक पार्टिया सालो से क्षत्रियों की उपेक्षा करती आई है। क्षत्रिय करणी सेना परिवार के द्वारा समस्त क्षत्रियों की अध्यक्षता मे भोपाल में क्षत्रिय एकता महापड़ाव की तैयारियां की जा रही है। इस महापड़ाव का क्षत्रियों के हितों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना है । रविवार 27 अगस्त को सुबह 10 बजे दशहरा मैदान भोपाल में होने वाले इस महापड़ाव के लिए शनिवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से सभी पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई साथ ही इसमें महापड़ाव में शामिल होने के लिए सभी क्षत्रियों से अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह भी किया गया।
:: 19 सूत्रीय मांगों पर करेंगे सरकार का ध्यानाकर्षण ::
क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने बताया कि महापड़ाव का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनावों में क्षत्रियो की ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना वही राजनैतिक पार्टीयो द्वारा क्षत्रियों की सत्ता में ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड/स्वर्ण आयोग / सनातन बोर्ड का गठन, लव जिहाद, लैंड जिहाद के विरुद्ध कानून और गौ हत्या मुक्त मध्य प्रदेश जैसी मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा।
:: विशाल वाहन रैली निकाली ::
मध्यप्रदेश अध्यक्ष इंदलसिंह राणा एवं कुं. प्रमोदसिंह झाला ने बताया कि शनिवार को क्षत्रिय करणी सेना परिवार द्वारा विशाल वाहन रैली बिचौली स्थित विद्यासागर स्कूल से निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए। वाहन रैली के माध्यम से सभी को भोपाल में होने वाले महापड़ाव में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया। करणी सेना द्वारा निकाली गई वाहन रैली वल्र्ड कप चौराहा, बंगाली चौराहा, टेलिफोन नगर चौराहा, तिलक नगर, पलासिया चौराहा, गीता भवन , मधु मिलन , रिगल ब्रिज, रामसेतु रोड़, गुरूद्वारा होते हुए राजबाड़ा देवी अहिल्याबाई प्रतिमा स्थल पहुंची। जहां सभी युवाओं ने देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर इस वाहन रैली का समापन हुआ। वाहन रैली में मुन्ना पटेल, रंजीतसिंह बैंस, संजय झाला सहित हजारों की संख्या में युवा उपस्थित थे।