स्वच्छता के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में भी इन्दौर होगा नम्बर वन

इन्दौर | स्वच्छता में छ बार नम्बर वन रहकर इतिहास रचते देश दुनिया में नम्बर वन शहर केस रूप में पहचान बना चुका शहर इन्दौर अब स्वास्थ्य सेवाओं में भी इतिहास रचने की तैयारी कर रहा है। इन्दौर के सरकारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है। इसके लिए 4 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, अस्पताल प्रशासन को बस शासन से अनुमति का इंतजार है।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉनिस्ट डॉक्टर राकेश कुमार के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पंजीयन कराने वाले चारों मरीज दूसरे जिलों के हैं। इन सभी मरीजों की उम्र 25 से 40 साल है। सभी मरीजों और जो किडनी दे रहे हैं, सभी की आवश्यक मेडिकल जांचे की जा रही हैं। इसके बाद स्थानीय प्रशासन और शासन की अनुमति मिलते ही ट्रांसप्लांट की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि यह किडनी ट्रांसप्लांट और किडनी देने वालों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया जाएगा। अधीक्षक डॉक्टर सुमित के अनुसार एक किडनी ट्रांसप्लांट में लगभग 5 लाख रुपए का खर्च आता है, क्योंकि इसमे एक साथ दो लोगो का मेजर ऑपरेशन और कई दिनों तक इलाज करना पड़ता है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित और तत्कालीन संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा के विशेष प्रयासों के चलते लगभग ढाई माह पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिली है।
वैसे इंदौर शहर में किडनी ट्रांसप्लांट निजी अस्पताल में काफी वर्षों पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन सरकारी अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है। पहले पहल तकरीबन सैंतीस साल पहले टी चौइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में किडनी ट्रांसप्लांट करना शुरू कर दिया था और अभी लगभग आठ निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है। और यह पहला मौका होगा जब सरकारी अस्पताल में भी किडनी ट्रांसप्लांट किया जावेगा।
यहां यह भी बता दें कि मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट दो परिस्थितियों में किया जा सकता है एक तो जब परिवार का कोई जीवित सदस्य या किडनी दानदाता स्वेच्छा से किडनी देने को तैयार हो दूसरा किसी दुर्घटना में ब्रेनडेड मृत व्यक्ति के परिजन उस व्यक्ति की किडनी डोनेट करने की सहमति देते हैं। लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में किडनी ट्रांसप्लांटेशन के पहले स्थानीय प्रशासन सहित शासन की अनुमति आवश्यक होती है।