अफवाह ‎निकली जिंबाब्‍वे के पूर्व कप्‍तान हीथ स्‍ट्रीक के निधन की खबर, घर पर हैं सलामत

नई दिल्‍ली। जिंबाब्‍वे के महान क्रिकेटर हीथ स्‍ट्रीक के निधन की खबर अफवाह निकली है। हालां‎कि सुबह से ही सोशल मी‎डिया पर हीथ की कैंसर से मौत होने की खबरें आने के बाद श्रद्धांजली देने का ‎सिल‎सिला चल ‎निकला था। सबसे पहले उनके दोस्त हेनरी ओलंगा ने ही यह खबर दी थी, बाद में उन्होंने ही इस खबर को झूटी बताकर हैरान कर ‎दिया। इतना ही नही, हीथ स्ट्रीक ने मी‎डिया को फोन पर बातचीत करके कहा ‎कि वे घर पर हैं और उन्होंने अपने बेहतर हालचाल भी बताए। गौरतलब है कि जिंबाब्‍वे के पूर्व कप्‍तान लंबे समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं। गौरतलब है ‎कि स्‍ट्रीक जिंबाब्‍वे के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार हैं। हीथ स्‍ट्रीक ने 2000 से 2004 के बीच जिंबाब्‍वे की कप्‍तानी की भी। 12 साल के अंतरराष्‍ट्रीय करियर में स्‍ट्रीक ने 65 टेस्‍ट और 189 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्‍होंने कई मौकों पर जिंबाब्‍वे क्रिकेट की प्रतिष्‍ठा को अकेले की उठाया। वो जिंबाब्‍वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने 100 टेस्‍ट विकेट लिए। ऐसे में उनकी मौत् की खबर से खेल जगत में शोक की लहर व्याप्त होना स्वाभा‎विक ही है।
दरअसल हीथ स्ट्रीक के ही जिम्बाब्वे टीम में साथी रहे हेनरी ओलंगा ने पहले उनकी मौत को लेकर पुष्ट‍ि की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। सोशल मीडिया पर हेनरी ओलंगा के ट्ववीट के बाद कई क्रिकेटर्स ने हीथ स्ट्रीक को श्रद्धांजल‍ि देना शुरू कर दिया था। हालांकि, बाद में स्ट्रीक से ओलंगा की चैट हुई, इसके बाद खुलासा हुआ कि स्ट्रीक पूरी तरह से ठीक हैं। ओलंगा ने स्ट्रीक के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी एक्स (पूर्व में ट्व‍िटर) पर शेयर किया। ओलंगा ने लिखा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उससे बात की है. थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह बहुत जिंदादिल हैं दोस्तों।
इससे पहले हीथ स्ट्रीक के न‍िधन की खबर जैसे ही वायरल हुई ओलंगा समेत कई क्रिकेटर्स ने शोक जताया। न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टाइर‍िश, सीन इरव‍िन और बांग्वा जैसे कई क्रिकेटर्स का भी रिएक्शन आया। बांग्वा ने तो टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की। इसी बीच हीथ स्ट्रीक ने मी‎डिया से कहा ‎कि मैं अब बेहतर हूं और ठीक हो रहा हूं. मैं घर पर हूं और इलाज के कारण अभी भी थोड़ा तनाव है, फिर भी मैं ठीक हूं। दरअसल, जिम्बाबवे के स्टार गेंदबाज स्ट्रीक इन दिनों बीमार चल रहे हैं। स्ट्रीक का दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑन्कोलॉजिस्ट से इलाज चल रहा है, उनके परिवार ने मई में इसका खुलासा किया था। उनके ‎जिंदा होने की खबर से उनके फेंस में राहत और खुशी है।