प्रधानमंत्री 14 सितंबर को बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर का भूमि पूजन करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की आयोजन की तैयारियों की समीक्षा
सागर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीना आगमन की तैयारियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से सुनिश्चित कर ली जावे ।उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं मैं शीघ्र ही सागर आकर तैयारी का जायजा लेंगे । 50 हजार करोड़ रुपए की निवेश राशि से बनने वाले पेट्रो केमिकल कांपलेक्स से 15000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा एवं 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी बीपीसीएल फैक्ट्री में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे उसके पश्चात सभा स्थल पर मौजूद व्यक्तियों को संबोधन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की समीक्षा के दौरान कमिश्नर डॉ.वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक प्रमोद वर्मा ,कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, एडिशनल कमिश्नर पवन जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।