बेटमा में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला सम्पन्न : सैकड़ों मरीजों का किया गया नि:शुल्क उपचार –

इन्दौर । इन्दौर जिले में मरीजों के नि:शुल्क उपचार के लिये आयुष्मान स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज देपालपुर तहसील के बेटमा में मेला आयोजित किया गया। इस मेले में सैकड़ों मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितरित कर उपचार किया गया। साथ ही उनकी विभिन्न तरह की नि:शुल्क जांचें भी आवश्यकता के अनुसार कराई गई।
मेले का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुशीला गुमानसिंह पवार भी मौजूद थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकों के हित में आयुष्मान योजना का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव योजना है। इन्दौर जिला योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश में अव्वल है। मेले में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। मेले में 1313 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। मेले में 467 डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड और 45 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इसके साथ ही विभिन्न तरह की बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया गया।
:: आयुष मेला भी ::
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेटमा में आयोजित आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले में आयुष मेला भी लगाया गया। इसमें आयुर्वेद पद्धति से 559, होम्योपैथ से 289 तथा युनानी पद्धति से 189 रोगियों का उपचार किया गया। आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में हितग्राहियों को आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं देवारण्य, आयुष क्योर एप 62, आयुष आपके द्वार, मलेरिया ऑफ 200, आयुष किट, पंचकर्म, रोगानुसार योग एवं प्राणायाम करने की विधियों को विस्तार से समझाया गया। शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम डावर, डॉ. श्रद्धा चौहान, डॉ. सोनाली ठाकुर, डॉ. लूबना परविन सैय्यद, डॉ. पूजा पटेल, डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. मेघा तिवारी, डॉ. मेहमूद अहमद मंसूरी, कांजीलाल दामके, सुनील कलमे,सरोज कुशवाह, आशा राठौड़, सुन्दर दामके, उषा निंबोले,सुनिता दोडवे, प्रतीक्षा आत्रेय, दिनेश छीतर,राकेश, दगदूसिंह ने सेवाए प्रदान की। महू के मानपुर में 19 सितम्बर को तथा हातोद में 28 सितम्बर को आयुष्मान मेला आयोजित होगा।