दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से पिछले 9 सालों में पीएम 10 में 42 प्रतिशत और पीएम 2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई : गोपाल राय
नई दिल्ली, । प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले 9 सालों में पीएम 10 में 42 प्रतिशत और पीएम 2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाना, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, औद्योगिक प्रदूषण, वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाना और केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे फोकस बिंदु मुख्य रूप से शामिल होंगे। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि 12 सितम्बर को दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान को लेकर “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ 14 सितम्बर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर, विंटर एक्शन प्लान के लिए निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी। विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।
12 सितम्बर को विंटर एक्शन प्लान को लेकर “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन होगा
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, पराली व कूड़ा जलाने, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से संवाद, ग्रीन वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाने जैसे फोकस बिंदुओं पर आधारित होगी द्य विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितम्बर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इस “एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट” में मुख्य रूप से 24 संस्थाएं सीएसई, काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वाटर, इंटरनेशनल काउंसिल फार क्लीन ट्रांसपोटेशन, आरएमआई इंडिया, एनवायरमेंट डिफेंस फंड, यूएनईपी, आईआईटी दिल्ली एवं कानपुर, एएसएआर सोशल इम्पेक्ट एडवाइजर, एयर पालूशन एक्शन ग्रुप, टेरी, लीड एयर क्वालिटी एंड रिसाइलेशन , क्लाईमेंट ग्रुप, क्लाईमेंट ट्रेंड , केयर फार एयर, क्लामेट वर्क फाउंडेशन, शक्ति ससटेनेबल एनर्जी फाउंडेशन, ओ आर एफ, सी एस टी ई पी, डब्लू आर आई , जी आई जेड, इंडिया , आई फारेस्ट , सी 40 , एपिक इंडिया और क्लीन एयर एशिया आदि शामिल हैं।
14 सितम्बर को की जाएगी सभी सम्बंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक
इसके साथ ही 14 सितंबर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की दिल्ली के अंदर कई प्रमुख एजेन्सिया कार्यरत है,जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है। इन सभी 28 विभागों के साथ संयुक्त बैठक 14 सितम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में एन डी एम सी ,एन एच ए आई ,डी डी ए, रेवेन्यू विभाग, एम सी डी, डी पी सी सी , जल बोर्ड , ट्रांसपोर्ट ,विकास विभाग , पी डब्लू डी , एजुकेशन डिपार्टमेंट ,इंडस्ट्री डिपार्टमेंट , फारेस्ट एंड वाईल्ड लाईफ डिपार्टमेंट, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग, पावर विभाग, जी ए डी, यू डी, डी एस आई आई डी सी, डी टी सी, डी एम आर सी, सी पी डब्लू डी, दिल्ली कंटोंमेंट बोर्ड, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, अर्बन सेल्टर इम्प्रूभमेंट बोर्ड, दिल्ली फायर सर्विस, हार्टिकल्चर विभाग, डीआई एम टी एस (डिमट्स) आदि विभागों के उच्च अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है। 14 सितम्बर को होने वाली बैठक में अलग अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किये गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे। जिसके अनुरूप दिल्ली सरकार इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान तैयार करेगी।
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जी -20 सम्मिट को देखते हुए पर्यावरण विभाग को हॉट स्पाट की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इस वर्ष जन भागीदारी के द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा द्य गोपाल राय ने कहा कि विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।