:: यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति की बैठक में अनेक निर्णय ::
:: बड़ा गणपति से श्रम शिविर तक रहेंगे सौ स्वागत मंच ::
इन्दौर । यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में इस बार अपने आराध्य कुलदेवता भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर गुरुवार 7 सितम्बर को बड़ा गणपति चौराहे से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित सात मनोहारी झांकियां तो आकर्षण का केन्द्र रहेंगी ही, महिलाएं चांदी के रथ में विराजित भगवान कृष्ण के रथ को अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगी। मथुरा और वृंदावन के कलाकार सड़कों पर अपनी नृत्य कला की छटा बिखेरेंगे, वहीं बैंडबाजे, भजन, गरबा मंडलियां और महिलाओं का अखाड़ा भी अपनी प्रस्तुतियां देते हुए चलेंगे।
यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति की बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पाटनीपुरा स्थित हल्कीबाई धर्मशाला भवन पर पार्षद एवं निगम सभापति मुन्नालाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केन्द्रीय समिति के संरक्षक दीपू यादव, अध्यक्ष ओंकार यादव, बीएसएफ के पूर्व आईजी अशोक यादव, पूर्व पार्षद रमेश उस्ताद, हरिनारायण यादव, आर.डी. यादव, रामसमुझ यादव, पार्षद शिवम यादव तथा मातृशक्तियों की ओर से श्रीमती राधा यादव, सुषमा यादव, सरोज यादव आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। अतिथियों का स्वागत सदाशिव काका, कल्लन यादव, सुभाष यादव, अंकित यादव गब्बू, यात्रा प्रभारी मोहित यादव, दीपक यादव, सुधीर यादव, प्रदीप यादव आदि ने किया। सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि इस बार जन्माष्टमी जुलूस में केन्द्रीय समिति की ओर से चांदी के रथ में भगवान कृष्ण को विराजित कर रथ को मातृशक्तियों द्वारा हाथों से खींचते हुए श्रम शिविर इंटक कार्यालय तक ले जाया जाएगा। जुलूस के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए भी सौ से अधिक कार्यकर्ता रस्सी की मदद से व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 1, क्षेत्र 2, क्षेत्र 3 की ओर से एक-एक तथा पावर हाउस यादव संगठन की दो झांकियों सहित कुल सात झांकियां शामिल की जाएंगी, जो भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र एवं उनकी बाल लीलाओं पर आधारित होंगी। चार भजन मंडलियां भी शोभायात्रा में शामिल रहेंगी। शोभायात्रा के शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतिसंह चड्ढा, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं समाज के सभी वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, नगर निगम में प्रतिपक्ष की उपनेता विनितिका दीपू यादव एवं अन्य जन प्रतिनिधि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शोभायात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे गोवंश पूजन के साथ बड़ा गणपति चौराहे पर होगा। मार्ग में करीब सौ स्वागत मंचों से जुलूस पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।