:: निगमायुक्त ने तत्काल निराकरण के दिए निर्देश ::
इन्दौर । नगर निगम मुख्यलय में मंगलवार निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के दरबार में जनसुनवाई हुई। निगम के ज़ोनल कार्यालयों पर भी जनसुनवाई की गई। ज़ोनल कार्यालयों पर मात्र 10 आवेदन आए, जबकि मुख्यालय में 53 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने आज स्वंय अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई। इस दौरान बारी-बारी से नागरिकों को समक्ष में सुना गया तथा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, जलप्रदाय विभाग, कालोनी सेल, भवन अनुज्ञा व स्थापना विभाग से प्राप्त शिकायतों व आवेदनों को आयुक्त कार्यालय में ही जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण से जुड़ी शिकायतों पर संबंधित ज़ोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक को वीसी के माध्यम से तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये।
निगम मुख्यालय के अलावा निगम के ज़ोनल कार्यालयों पर संबंधित ज़ोनल अधिकारी द्वारा जनसुनवाई के दौरान नागरिकों को समक्ष में सुना गया। हालांकि ज़ोनल कार्यालयों पर मात्र 10 से अधिक आवेदन ही प्राप्त हुए। जबकि निगम मुख्यालय में 53 आवेदन सहित कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए। इन्हें नियमानुसार कार्यवाही हेतु संबधित विभाग की ओर प्रेषित किया गया।