नैक पियर टीम ने किया भोज विश्वविद्यालय का दौरा, परखी पिछले पांच सालों की गतिविधियां

भोपाल । मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में आज नेक पियर टीम का भव्य स्वागत किया गया। दौरे की शुरुआत राजा भोज एवं सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ की गई। नैक पियर टीम में देश के 7 प्रख्यात शिक्षाविद् उपस्थित हुए, टीम की अध्यक्षता प्रो. नरेश दधीच, पूर्व कुलपति वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय टीम का स्वागत एनसीसी केडेट्स के गॉड ऑफ ऑनर से किया गया। टीम के समक्ष भोज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय तिवारी ने विश्वविद्यालय के उद्देश्य, दृष्टि पत्र और कार्य प्रणाली के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों, अकादमिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों के बारे में भी प्रेजेंटेशन दिया l
विश्वविद्यालय विजिट के प्रथम दिन टीम के सदस्यों द्वारा कई अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया गया l जिसमें सीका, विद्यार्थी सहायता शाखा, लाइब्रेरी, प्रिंटिंग विभाग, अकादमिक समन्वय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग, वित्त विभाग,शिक्षा शाखा, स्वयं प्रभा कक्ष, परीक्षा शाखा, मेडिकल सेंटर एवं आईटी विभाग मुख्य थे। नैक टीम सदस्यों द्वारा स्वस्थ्य केंद्र में मेडिकल हेल्थ चेकअप भी कराया गया। टीम ने विश्वविद्यालय के विभागों द्वारा पिछले पांच वर्षों में किये कार्यों का जायज़ा लिया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र की निदेशक डॉ. अनीता कौशल ने नैक पियर टीम के समक्ष नैक मूल्यांकन से संबंधित 7 क्राइटेरिया पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया।