नए ‎रिकॉर्ड स्तर पर खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 67,700 और निफ्टी में भी तेजी
मुंबई । शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले हैं। सेंसेक्स 2227.30 अंक की बढ़त के साथ 67,694.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 73.25 अंक की बढ़त के साथ 20,143.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। बाजार की तेजी में मेटल स्टॉक्स सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें टाटा स्टील का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बना। जबकि एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली है। प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 71.30 अंक के उछाल के साथ 67,555.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.40 अंक की बढ़त के साथ 20120.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार से मिले नकारात्मक रुझानों के बावजूद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 9वें दिन हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 245.86 अंक की बढ़त के साथ 67,466.99 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 76.80 अंक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं एशियाई बाजारों में निक्केई, हैंग सेंग में 0.8 की बढ़त के साथ तेजी रही1 स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.65 प्रतिशत तक बढ़े, जबकि चीन के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।