भोपाल । पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार को सुबह प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। वे यहां से बीना के लिए रवाना हुए, जहां प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इससे पहले उनका विमान भोपाल एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर लैंड हुआ जहां मिनिस्टर इन वेटिंग नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। कुछ देर बाद पीएम मोदी सागर जिले के बीना रवाना हो गए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय समय पर पहुंचकर यहां वे 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पेट्रोल केमिकल कॉम्प्लेक्स प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। उसके अलावा प्रदेश के 6 जिलों मे औद्योगिक इकाइयों का बीना से ही लोकार्पण करेंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय पेट्रोल केमीकल मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य औधोगिक मंत्री राजवर्धन दत्ती गांव सहित जिले के तीनों मंत्री, प्रभारी मंत्री और विधायक-सांसद मौजूद रहेंगे।
पीएम के आगमन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका मध्यप्रदेश आगमन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। आपका आगमन कई सौगातों से भरा है, जिससे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति तथा नई दिशा मिलेगी। मैं सभी प्रदेशवासियों की ओर से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर आपका स्वागत तथा अभिनंदन करता हूं।’ गौरतलब है कि मध्य प्रदेश आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 सितंबर को ट्वीट किया था, ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा।