इन्दौर| कल दोपहर से हो रही लगातार बारिश के चलते श्रद्धालुओं को लेकर उज्जैन दर्शन करवाने जा रही एक मिनी बस गड्ढे में उतरकर डूब गई। बस में सवार श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बचाया गया। एसडीआरएफ के कमांडेंट विनोद गौतम ने बताया कि कल शाम को उज्जैन जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस सांवेर रोड आकाश नमकीन के समीप निर्माणाधीन सडक़ पर रांग साइड से जा रही थी। इस बीच बस गड्ढे में उतर गई और उसमें सवार ड्राइवर सहित आधा दर्जन श्रद्धालु फंस गए। बस पूरी तरह डूब गई थी, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उधर, आज सुबह एमआर-10 पर भी एक कार पानीभरे गड्ढे में उतर गई थी, जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। उन्हें भी सकुशल बचाया गया।