उज्जैन की दुष्कर्म पीड़‍िता से इन्दौर के अस्पताल में मिलने पहुंचे कमलनाथ –

:: प्रदेश को कलंकित करती है उज्जैन जैसी घटनाएं – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
इन्दौर । पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार सुबह उज्जैन की दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए इन्दौर के एमटीएच अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली और करीब 15 मिनट तक अस्पताल में ही रूके।
अस्पताल के बाहर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि बच्ची की हालत अब ठीक है, लेकिन मानसिक रूप से वह डरी हुई है। मनोरोग विशेषज्ञ उसका इलाज कर रहे है। उज्जैन जैसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करती है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं रोज होती है और ज्यादातर सामने नहीं आती है।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में विगत दिनों 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। वह उज्जैन की गलियों में खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में मदद की मांगती रही। कुछ लोगों ने उसे पैसे भी दिए। बाद में एक पंडितजी ने बच्ची को कपड़े दिए और पुलिस को सूचना दी थी। बाद में बालिका से पूछताछ के बाद रिक्शा चालक भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना में दर्ज की गई थी। स्वजन उसे मानसिक तौर पर कमजोर बता रहे हैं। बालिका को इलाज के लिए इन्दौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़‍िता से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश अब महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर वन बन गया है। यहां महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। कमलनाथ ने बताया कि उन्होने इन्दौर के डॉक्टर्स से पूछा कि क्या बच्ची को दिल्ली श‍िफ्ट करने की जरूत हो, तो मैंने दिल्ली में उपचार के लिए बात कर ली थी, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
विदित हो कि शुक्रवार रात को इन्दौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गणेश विजर्सन के दौरान इन्दौर की गिट्टी खदान में डूबे बच्चों के परिजनों से मिलने उनके घर कंड‍िलपुरा भी पहुंचे थे।
कमलनाथ शनिवार को इन्दौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हेलीकाप्टर से शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में जन आक्रोश यात्रा की आमसभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए।