भोपाल । भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को रविन्द्र भवन में शंखनाद अभियान के तहत सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल संभाग के सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की। कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं शंखनाद अभियान के प्रभारी धवल पटेल व सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा मंचासीन थे। केन्द्रीय मंत्री यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वॉलिंटियर्स मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स देश विरोधियों के हर कुचक्र और झूठ का पूरी ताकत के साथ जवाब दें।
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भारत में दुनिया को बदलने की ताकत है। इस नेरेटिव को न सिर्फ केवल खड़ा करना है, बल्कि इसको स्थापित करना ही यहाँ उपस्थित वॉलिंटियर्स की वास्तविक सफलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी बहनों को पंचायत से पार्लियामेंट तक पॉलिसी मेकिंग में उनके अधिकारों को मजबूत किया है। यह सब बातें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने झूठ का नेरेटिव खड़ा किया है, उसे तोडने का प्रयास करना और सदभाव के साथ सरकार के विकास कार्यों के ऐतिहासिक निर्णयों को आगे बढाने का काम आपको करना है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं उसे शत प्रतिशत पूरा करते हैं। जिसके कारण आज भारत ही नहीं दुनिया के अंदर हमारे नेतृत्व के प्रति एक विश्वास का भाव पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीबों का जीवन बदलने का अभियान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रारंभ किया है। इन सब बातों को आगे ले जाने का काम सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को करना है।