दिग्गज अभिनेत्री भैरवी वैद्य का निधन

मुंबई । सिनेमा जगत से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं दिग्गज अभिनेत्री भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में भैरवी वैद्य ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। भैरवी के देहांत की खबर सामने आते की सोशल मीडिया पर शोक की लहर छा गई है। दूसरी ओर अभिनेत्री के परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बतौर अभिनेत्री सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
उनकी बेटी जानकी ने बताया है कि उनकी मां भैरवी वैद्य अब इस दुनिया में नहीं रहीं। इसके साथ भैरवी वैद्य की बेटी ने एक लंबा पोस्ट लिख मां के निधन के दुख को जाहिर किया है।
भैरवी वैद्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं, जिसके चलते बीते 6 महीने से समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस बीमारी को लेकर भैरवी का हॉस्पिटल में इलाज भी जारी रहा, लेकिन वे इतना कारगार साबित न हो सका, जिसके चलते भैरवी वैद्य की जान बच सके। सोशल मीडिया पर तमाम लोग भैरवी वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
भैरवी वैद्य सलमान की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके, ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ताल, हमराज और क्या दिल ने कहा जैसी कई फिल्मों में काम किया था।