कांग्रेस नेता नरेंद्र सिलावट ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरविंद बागड़ी पर लगाए आरोप, बागड़ी ने किए खारिज

इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेंद्र सिलावट ने कांग्रेस नेता अरविंद बागड़ी पर भूमाफिया होने का आरोप लगाया है। बता दें कि अरविन्द बागड़ी का नाम इन्दौर विधानसभा तीन के दावेदारों में शामिल हैं। सिलावट ने बताया कि अरविंद बागड़ी द्वारा आरटीओ ऑफिस के सामने विक्टोरिया कॉलोनी और एक नई कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है । ये कॉलोनी पूरी तरह नक्शों के विपरीत होकर अतिक्रमण कर बनाई गई है । खसरा नंबर 387 और 386 का शासकीय नाला है जो 35 से 40 फीट का है वह नाला बंद कर दिया गया है , इस पर मिट्टी डालकर प्लेन किया जा रहा है । शासकीय नियम अनुसार नाले के दोनों ओर 20-20 फीट की जगह रहती है , लेकिन अरविंद बागड़ी ने उक्त नाला बंद कर दिया है । नाला खसरा क्रमांक 387/1 , 387/2 , 386 , 361/3 , 362 343 से होते हुए जिसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है वह आगे जाकर कान्ह नदी में मिलता है । सिलावट ने बताया कि खसरा नंबर 360 पर खातीपुरा मूसाखेड़ी से रोड शुरू होती है और रिंग रोड होते हुए आरटीओ ऑफिस के सामने से तोल्लोर जाकर खत्म होती है । इस 17 किलोमीटर की सड़क पर भी अतिक्रमण किया गया है । रिंग रोड से प्रार्थना तौल कांटे से बायपास की ओर रोड जाता है , लेकिन बागड़ी ने पालदा पावर हाउस से रास्ता बंद कर दिया , जिससे आने – जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मामले में आगे उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा पूछने पर बागड़ी कहते हैं कि मैंने जमीन खरीद ली है और रोड बनाकर रास्ते को कॉलोनी का निजी रोड बनाकर उपयोग कर रहा हूं , यह रास्ता 40-50 फीट चौड़ा है । खसरा नंबर 390 पर पालदा कांकड़ है , जो की 75 से 80 फीट का है । इस पर बीएसएनल ऑफिस से आरटीओ ऑफिस तक 10 फीट बढ़ाकर बाउंड्री बना दी है । खसरा क्रमांक 337 पर नाले पर मल्टी का निर्माण किया जा रहा है । उक्त मल्टी गरीबों के लिए है , लेकिन पैसे वालों को समस्त फ्लैट बेच दिए गए हैं , किसी भी गरीब को फ्लैट नहीं दिए गए । कॉलोनाइजर ने किसानों से कितनी एकड़ जमीन खरीदी है तथा कितनी एकड़ पर कॉलोनी काट रहा है , इसकी जांच की जाना आवश्यक है । इनके खिलाफ भूमाफिया एक्ट के तहत कार्रवाई कर अवैध निर्माण तोड़ा जाए औरों को उनका हक दिलाया जाए । इस मामले को लेकर अरविंद बागड़ी का कहना है कि वो ब्लैकमेलर है , मैं उसकी बात पर ध्यान नहीं देता। वे हर समय इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर आरोप लगाते रहते हैं।