-विमान आने की खबर मिलते ही उसमें सवार यहूदियों की करने लगे तलाश
मॉस्को । फिलिस्तीन समर्थकों की भीड़ ने रूस के एयरपोर्ट पर उस समय धावा बोला जब खबर मिली कि विमान में कुछ यहूदी सवार हो कर आये हैं। यही वजह रही कि रूस की विमानन एजेंसी ने दागेस्तान के मुख्य हवाईअड्डे को रविवार को बंद कर दिया और उड़ानों का मार्ग भी बदल दिया था। मिली जानकारी के अनुसार इजरायल से एक विमान के आने की खबर मिलने के बाद फिलिस्तीन समर्थकों की भीड़ ने इजरायली नागरिकों की तलाश में वहां पर धावा बोल दिया था। रूसी मीडिया ने कहा कि मखाचकाला हवाईअड्डे के ट्रैफिक एरिया में एक भीड़ के घुसने के बाद हवाईअड्डे को आने और जाने वाली उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया। इस घटना की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बल वहां पहुंच गए हैं। रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक कथित तौर पर यह खबर फैलने के बाद कि इजरायल से एक शख्स आया है, कई दर्जन लोग हवाई अड्डे और रनवे पर आ गए। टेलीग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में लोगों की भीड़ को बैरियर को पार करते हुए हवाईअड्डे से निकलने वाली और हवाईअड्डे में आने वाली कारों पर कब्जा करते हुए दिखाया गया है। एक वीडियो में एक शख्स रूसी रेड विंग्स कंपनी के विमान के पंख पर चढ़ा हुआ देखा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेल अवीव से आने वाली रेड विंग्स फ्लाइट स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे मखचकाला में उतरी थी। विमान को मॉस्को के लिए उड़ान भरने से पहले माखचकाला में थोड़ी देर के लिए ठहरना था। बताया गया कि रूस के माखचकाला हवाईअड्डे पर हुई इस घटना से मची भगदड़ और अफरा-तफरी में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के मुताबिक भीड़ में से कुछ लोगों ने विमान की ओर जाने से पहले हवाईअड्डे पर लोगों से उनके पासपोर्ट दिखाने को कहा था। उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में पोस्टर था। जिस पर लिखा था कि ‘बच्चों के हत्यारों के लिए दागिस्तान में कोई जगह नहीं है’ और अन्य को वीडियो पर ‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाते सुना गया।