कोच्चि । केरल में रविवार को हुए बम धमाकों की जांच के लिए सीएम पिनाराई ने 20 सदस्यीय टीम बनाई है। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सोमवार को मामले को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होगी। गौरतलब है कि डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने रविवार को धमाकों जिम्मेदारी ली है और त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, अभी पुलिस ने मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहेब ने पुष्टि की कि कलामासेरी क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के कारण धमाके हुए थे। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय ये धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। धमाका हॉल के बीचों बीच में हुआ। गौरतलब है कि कलामसेरी में ज्यादातर यहूदी आबादी रहती है। यहां गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केरल में मलप्पुरम में फिलिस्तीन समर्थक रैली को पूर्व हमास प्रमुख खालिद मेशाल के आभासी संबोधन दिया था।
धमाकों के बाद रविवार को ही एनआईए की 4 सदस्यीय टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। कोच्चि ब्रांच ऑफिस से रवाना हुई एनआईए टीम के साथ में स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर जाकर जांच कर रही है। बता दें कि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था। धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण रहे, यह अभी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि जिस हॉल में यह धमाका हुआ उसकी क्षमता 2 हजार लोगों की हैं, और धमाके के समय यहां 100-150 अधिक लोग मौजूद थे।