असम के मुख्यमंत्री हेमंतविश्व शर्मा जनसभा को संबोधित करते हुए बोले

कांग्रेस पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हर्षवर्धन नगर में आज असम के मुख्यमंत्री हेमंतविश्व शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया इस अवसर पर हेमंतविश्व शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को अंदर और बाहर दोनों तरीके से जानता हूं। कांग्रेस पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है मैं मध्य प्रदेश में नर्मदा मैया के बेटा बेटी को नमन करने आया हूं। वोट देने के पहले अवश्य सोच ले कांग्रेस का वह कुरूप चेहरा जिसे बंटाधार के कार्यकाल में आपने देखा था, आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना है जिसे भाजपा के शासनकाल में विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त हुई है चाहे कृषि का क्षेत्र हो, चाहे सड़क की बात हो ,चाहे सिंचाई की बात हो, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व कार्य किया है कमलनाथ जी सरकार भी बनाना चाहते हैं और दिग्विजय सिंह के कपड़ा भी फाड़ना चाहते हैं यह दोनों की जुगल जोड़ी किस प्रकार का खेल मध्य प्रदेश में खेल रही है, जनता सारी नौटंकी देख रही है ,राम के अस्तित्व को नकारने वाले राहुल गांधी जी बताएं कि वह राम मंदिर दर्शन करने क्यों नहीं जाते,प्रियंका गांधी जी बताएं कि वह रामलला के दर्शन करने क्यों नहीं जाती, चुनाव के समय छद्म हिंदुत्व अपनाने का काम करते हैं और सनातन को मिटाने की बात करते हैं सनातन आदिकाल से था, है ,और ,रहेगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी जी को भारी बहुमत से जीतने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्री सबनानी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव देश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला चुनाव है माननीय मोदी जी के नेतृत्व में देश ,विश्व में अलग पहचान बना रहा है ।मध्य प्रदेश में भी शिवराज जी की गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है मोदी जी और शिवराज जी ने गरीब के आंसू पोंछने का काम किया है कांग्रेस पार्टी ने 15 महीने की सरकार में लाड़ली लक्ष्मी, संबल जैसी योजनाओं को बंद करने का पाप किया था, यहां के स्थानीय विधायक विकास के अलावा केवल और केवल भू माफियाओं को संरक्षण देने और शराब नीति को बढ़ावा देने के अतिरिक्त कोई काम नहीं किया,क्षेत्र के लिए विकास की एक भी योजना नहीं बना पाए। आप सबका आशीर्वाद मिलेगा और हम दक्षिण पश्चिम विधानसभा को विकास के मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद आलोक संजर , किशन सूर्यवंशी, रामदयाल प्रजापति ,महेश जोशी, गोरेलाल जी,सहित हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।