सुपर कॉरिडोर पर मेडिकल वेस्ट फैंकना फार्मा कम्पनी को महंगा पड़ा; निगम ने 50 हजार का जुर्माना वसूला –

इन्दौर । सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास मेडिकल वेस्ट फैंकना एक फार्मा कम्पनी को काफी महंगा पड़ गया। कचरे की जॉंच के बाद निगम की टीम ने सुदर्शन फार्मा के ख‍िलाफ 50 हजार रू. जुर्माना ठोंक कर मौके पर वसूला गया।
ज़ोन-17 के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभ‍ियान के तहत क्षेत्र में सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान सुपर कॉरिडोर ब्रिज के पास बडी मात्रा में मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ पाया गया। उन्होने वार्ड दरोगा विजय चौहान व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से मेडिकल वेस्ट की जांच कराई। जांच के दौरान मेडिकल कचरे से सुदर्शन फार्मा के देयक व अन्य कागज भी मिले। इस पर सीएसआई ने अपर आयुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी को मामले की जानकारी दी। अपर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक तोमर सांवेर रोड़ इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थ‍ित सुदर्शन फार्मा कम्पनी के कार्यालय पहुंचे और उसके संचालक से मेडिकल वेस्ट फैंकने के मामले में 50 हजार का स्पॉट फाईन वसूल किया।