इन्दौर | पूर्व मंत्री और वर्तमान में महू से विधायक सुश्री ऊषा ठाकुर, जयंत भिसे के आतिथ्य में अहिल्यादेवी होलकर का 300 वां जन्मोत्सव मनाने हेतु सार्वजनिक देवीश्री अहिल्या जन्मोत्सव समिति की वार्षिक बैठक राधा कृष्ण मंदिर आडा बाजार में आयोजित की गई। समिती के अध्यक्ष मानवेंद्र त्रिवेदी, डॉ योगेन्द्रनाथ शुक्ल, अशोक आमनापुरकर ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया । सूनील गणेश मतकर, प्रदीप द. गावडे रूपाली रूद्र दूबे, ऊषाताई नाजण, सीमा पिंगले, रविन्द्र परशुराम घूणे, सुनील लाहूरे, हरीश भागवत, पढंरी पीसे, विपिन मतकर उपस्थित थे । बैठक में भविष्य के होने वाले आयोजनों पर चर्चा की गई।