पुरस्कार विजेता निर्माता निर्देशक मुकेश मोदी की बॉलीवुड फिल्म “पॉलिटिकल वॉर” का टीज़र ज़ूम ऐप के द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया गया, उस समय सैकड़ो लोग ऑनलाइन थे। रितुपर्णा सेन गुप्ता, प्रशांत नारायण, अमन वर्मा, मिलिंद गुणाजी, स्वीटी वालिया के अभिनय से सजी फ़िल्म पॉलिटिकल वॉर 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इसका पोस्टर” न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर रिलीज़ किया था जहाँ हॉलीवुड स्टार लुलु लोपेज़, मारिसा रोपर, लियाना पिरग्लिया, बिल मैकेंड्रूज़, डीओपी केतक धीमन और कई अहम हस्तियां आयीं। इस फ़िल्म को इंडि फ़िल्म्स वर्ल्ड के बैनर तले बनाया गया है।