सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 21,700 के ऊपर
मुंबई । वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार को शेयर बाजार गुरुवार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 250 अंक बढ़कर 71,908 पर खुला और 71,950 के आसपास कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 50 को 21,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स 30 में शीर्ष पर रहे। एशिया में सुबह के कारोबार में बढ़त देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.9 प्रतिशत बढ़कर 34 साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हैंग सेंग 1.6 प्रतिशत चढ़ा। स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी, शंघाई और ताइवान लगभग 0.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिखे। मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले रातोंरात अमेरिकी बाजार 0.8 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के साथ बढ़त पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज़, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचसीएलटेक जैसी इंडेक्स की हैवी वेट कंपनियों के शेयर में तेजी से बाजार मजबूती में बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कल 71,383.20 अंक पर लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 71,733.84 के उच्च और 71,110.98 के निचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 271.50 अंक की बढ़त 71,657.71 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 73.85 अंक के वृद्धि लेकर 21,618.70 के स्तर पर बंद हुआ। व्यापक इंडेक्स भी पॉजिटिव हो गए और दोनों बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.2 और 0.3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।