श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपूर्ण विश्व में मांगल्य ओर शांति की स्थापना के लिए आगे बढ़ने की घोषणा है– डॉ. मोहन भागवत

नई दिल्ली विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निमंत्रित किया। इस अवसर पर निमंत्रण देने गए नेताओं को डॉ. भागवत ने कहा कि यह सौभाग्य का योग है कि इस महोत्सव पर प्रत्यक्ष उपस्थित होने का अवसर मिला है। वस्तुत: यह अवसर मांग कर भी न मिलने वाला अवसर है।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने गुरुवार को ईएमएस को बताया कि डॉ. मोहन भागवत ने इस निमंत्रण को सौभाग्यदायक बताते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपूर्ण विश्व में इस बात की घोषणा है कि भारत अपने स्व पर खड़ा हुआ है, ओर अपने मर्यादा संपन्न जीवन से संपूर्ण विश्व में मांगल्य ओर शांति की स्थापना के लिए अब आगे बढ़ेगा।

डॉ. भागवत ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ओर श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा को कहा कि श्रीराम मंदिर केवल अपने आराध्य श्री राम की पूजा की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह स्व की स्थापना का महोत्सव है। स्व क्या है? उन्होंने कहा यह हमारी पवित्रता ओर मर्यादा है। अतः यह महोत्सव देश की मर्यादा ओर पवित्रता की घोषणा है, इनकी स्थापना पक्की होने का प्रसंग है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सारे विश्व में इस बात की घोषणा है कि भारत अपने स्व पर खड़ा हुआ है, ओर अपने मर्यादा संपन्न जीवन से संपूर्ण विश्व में मांगल्य ओर शांति की स्थापना के लिए अब आगे बढ़ेगा।