पीएम मोदी का युवाओं से आग्रह
मुंबई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले रोड शो किया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणनवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने नासिक में गोदावरी नदी के समीप रामकुंड में पूजा अर्चना की।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानव तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है। श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तब भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है। श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
पीएम मोदी ने कहा, मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं। आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से पुन: आग्रह करते हूं कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें।
पीएम मोदी ने कहा, ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं। मैं आप सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी ने कहा, यह महज संयोग नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की इस पवित्र, वीर, आध्यात्मिक और भक्ति भूमि का महान प्रभाव है कि भारत की महान विभूतियां यहां से निकली हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने जनसभा को संबोधित कर कहा, नासिक की पावनभूमि में राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी नासिक के पवित्र भूमि पहुंचे। यह अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के लिए शुभ संकेत है। शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे और करोड़ों नागरिकों का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बने। इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। मोदी है तब मुमकिन है।