:: कलेक्टर ने दिए तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश – कोर्ट के आदेश पर 9 रहवासियों को भी हटाने की तैयारी ::
:: नेहरू नगर के जर्जर भवनों का होगा पुनर्विकास, आईटीआई परिसर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव पर हुई चर्चा ::
इन्दौर । कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विभिन्न निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बैठक में हुकुमचंद मिल क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण हटाने एवं अस्थाई बाउंड्री वॉल निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि हुकुमचंद मिल की बाउंड्री पर 126 अस्थाई स्ट्रक्चर बने हुए हैं जो अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। सीमा के अंदर भी नवीन अतिक्रमण हो रहे हैं साथ ही 9 अतिक्रमण रहवासी हैं जिन्हें उच्च न्यायालय द्वारा हटाने के आदेश विगत वर्षों में जारी किए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सभी नवीन अतिक्रमणों को तत्काल रूप से हटाने के आदेश दिए गए साथ ही कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए आदेश के अवलोकन पश्चात रहवासी अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह को हुकुमचंद मिल क्षेत्र की सीमा पर किए गए अतिक्रमण का नगर निगम टीम द्वारा मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
:: पुनर्विकास पश्चात वर्तमान क्षेत्रफल से 20 प्रतिशत अधिक होगा फ्लोर एरिया ::
मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि मप्र आवास पुनर्विकास नीति 2022 के अनुरूप एलआईजी एवं नेहरू नगर की पुनर्विकास परियोजना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नेहरू नगर की कॉलोनी मंडल द्वारा निर्मित है जो 50 वर्ष से अधिक पुरानी कॉलोनी है। इसे नगर निगम इन्दौर द्वारा 2018 में जीर्ण-शीर्ण घोषित किया गया था। इसके सभी भवन कॉलम फाउंडेशन पर निर्मित है इसलिए मरम्मत योग्य नहीं है साथ ही कॉलोनी की अधोसंरचनाएं रख-रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए नेहरू नगर का पुनर्विकास प्रस्तावित है। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए की जब तक यह परियोजना संपन्न होगी तब तक यहां के रहवासियों को अन्य स्थान पर रहने के लिए प्रचलित दर के हिसाब से किराया दिया जाएगा। इसी के साथ ही परियोजना समाप्ति के बाद रहवासियों की रजिस्ट्री निशुल्क कराई जाएगी। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुनर्विकास परियोजना पश्चात जितने भी रहवासी यहां निवासरत है उनके भवन के वर्तमान क्षेत्रफल में 20 प्रतिशत इजाफे के साथ नया फ्लोर एरिया मिलेगा।
:: आईटीआई एवं होलकर कॉलेज की चिन्हित भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना प्रस्तावित ::
बैठक में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की 1.50 हेक्टेयर भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना प्रस्तावित है। कनकेश्वरी ग्राउंड के पास स्थित इस भूमि पर नया छात्रावास एवं स्पोर्ट कंपलेक्स का निर्माण किया जा सकता है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस प्रस्ताव पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित स्टेकहोल्डर के साथ बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पर चर्चा करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही होलकर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 1.20 हेक्टर भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना प्रस्तावित की गई। प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन के तहत महाविद्यालय की कुल 13.90 हेक्टेयर भूमि में से 1.20 हेक्टेयर भूमि पर यह कार्य किया जाएगा। जिसके तहत प्रशासनिक भवन, स्टेडियम, बालक छात्रावास एवं ऑडिटोरियम का निर्माण प्रस्तावित है।
बैठक में ओल्ड पलासिया स्थित लोक निर्माण विभाग की 8.533 हेक्टर भूमि एवं संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय की 0.43 हेक्टर भूमि पर प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन पर एवं मांग अनुरूप रेडियो कॉलोनी में ई/डी श्रेणी के क्वार्टर निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। निवर्तन हेतु प्रस्तावित भूमि का आरक्षित मूल्य, प्रस्तावित शासकीय निर्माण की लागत का विवरण तथा शासकीय निर्माण पश्चात शासकीय कोष में जमा योग्य राशि की भी जानकारी दी गई।