यस बैंक को लेकर बड़ी खबर …..सोमवार को बाजार में दिखेगा असर

मुंबई । यस बैंक को लेकर बड़ी खबर आने वाली है। खबर के आने की आहट ने बैंक के शेयरों में तेजी लाई है। यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने बताया है कि इस दिन दिसंबर क्वार्टर के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष के 9 महीने के परिणाण घोषित किए जाएंगे। हालांकि, इस दिन बाजार बंद रहेगा। इसके बाद बैंक के क्वार्टर रिजल्ट का असर सोमवार को शेयरों में देखा जा सकता है। यस बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 26.25 रुपये (16 जनवरी 2024) है। बीते 3 महीने के अंदर बैंक के शेयरों की कीमतों में 85 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को बैंक का मार्केट कैप 71,558.80 करोड़ रुपये का है।
यस बैंक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज काफी सकारात्मक हैं। रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज कंपनियों का मानना है कि दिसंबर तिमाही में यस बैंका रिजल्ट शानदार रहने वाला है। नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से नेट निवेश इनकम में तेजी देखी जा सकती है। यस बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, यस बैंक का 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपये प्रति शेयर है।