इन्दौर | जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका निभाने हेतु जनादेश दिया है, हम उसे निभाते हुए सरकार को उनके वादे पूरे करने पर मजबूर करेंगे और अगर सरकार ने वादाखिलाफ़ी की तो सड़क पर उतरेंगे। चक बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू पटवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र राऊ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा एवं लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आम एक संवाद कार्यक्रम में कही। जीतू पटवारी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर जनता की संपत्ति को लेना और बदले में नियम सम्मत मुआवजा नहीं देना, तथा विकास प्राधिकरणों और सड़कों के नाम पर किसानों की जमीन ले लेना, फिर मुआवजे के लिए परेशान करना, ये अस्वीकार्य है। जीतू पटवारी ने मौजूदा प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में वचन देना और फिर धान और गेहूं के समर्थन मूल्य देने से मुकर जाना, किसानों के साथ धोखाधड़ी है! यह भी अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का विपक्ष सकारात्मक दृष्टिकोण से सरकार की मदद करना चाहता है। लेकिन, यदि जनहित के नाम पर बेकसूरों पर अत्याचार किए गए, तो हम सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे। इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदौर लोकसभा प्रभारी बाला बच्चन, ज़िला शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्डा, ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष सदाशिव यादव, वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल, समंदर पटेल, अरविंद बागड़ी, निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शहर कार्यवाहक मनीष पटेल सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।