बड़वानी/इन्दौर । गुरूवार को बड़वानी जिले के विकासखण्ड पाटी में आयोजित संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर के दौरान 5043 मरीजों का पंजीयन किया गया। इस दौरान मरीजों को स्त्री रोग विशेषज्ञ, सोनोग्राफी, शिशु रोग विशेषज्ञ, पिडीयाट्रिक आर्थो सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, पिडियाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट, शल्य रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, गेस्ट्रोइन्ट्रलाजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलाजिस्ट चिकित्सकों ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दी।
सीएम राईज स्कूल बूदी (पाटी) के प्रांगण में लगे संभाग स्तरीय निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में सीएम राईज स्कूल पाटी के भवन के स्टाफ रूम में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ, अभिषेक पाल, डॉ. संदीप कुमार मिश्रा, डॉ. संजय रावत, डॉ. अविनाश मण्डलोई, बड़ा हाल में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यशवंत पंवार, डॉ. मेहुल, कक्ष क्रमांक – 2 में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शैनल कोठारी, कक्ष क्रमांक-3 में न्यूरो सर्जन डॉ. पुलक निगम, न्यूरोलाजिस्ट डॉ. राजागुलफाम शेक, फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. निरजनसिंग, कक्ष क्रमाक-4 में कार्डियोजाजिस्ट एवं इको विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुर्मी, डॉ. सौरभ कापडिया, डॉ. कुशाग्र टण्डन, डॉ. सुदर्शन ओड़िया, कक्ष क्रमांक-6 में शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षिति निगम, कक्ष क्रमांक-7 में गेस्ट्रोइन्ट्रोलाजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. अतुल शेडे, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. दिनेश सिसोदिया, कक्ष क्रमांक8 में दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन, कक्ष क्रमांक – 9 में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अस्विन चौहान, कक्ष क्रमांक 10 में नेफ्रोलाजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. श्वेता मोगरा, डॉ. पदमिनी सरकारनूनगो, डॉ. दीपक चौहान, डॉ. ऋषभ ने उपस्थित रहकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बूदी (पाटी) के भवन के कक्ष क्रमांक-1 एवं 2 में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. शचि जैन तारण, एवं डॉ. जेपी नागौर, कक्ष क्रमांक-3 में पिडीयाट्रिक आर्थो सजन डॉ. अर्पित अग्रवाल, कक्ष क्रमांक-4 में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आभा वर्मा, डॉ. शिवाती साहु, डॉ. युक्ता पटेल, बालक छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष में पिडीयाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट डॉ. रविरंजन त्रिपाटी एवं कार्डियोलॉजी काउन्सलर डॉ. मनीष गोखले ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं बीआरसी भवन बूदी (पाटी ) अतिरिक्त कक्ष में एएनसी जांच, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री मथुरिया, जनशिक्षक कक्ष में एएनसी, जांच, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता इनानी, कक्ष क्रमांक 1 में एएनसी, जांच, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा मालवीया, कक्ष क्रमांक 2 में एएनसी, जांच, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. निलम कतिया तथा बड़ा हाल में सोनोग्राफी के लिये डॉ. एलिजा कपाड़िय, डॉ. प्रदीप अहिरवाल, डॉ. मोहम्मद रिजवान और डॉ. यशस्वी शर्मा ने उपस्थित होकर अपनी सेवाए निःशुल्क प्रदान की है।