भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की विचारधारा के विपरीत काम करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर पार्टी कार्रवाई करेगी। इसको लेकर पार्टी मुख्यालय में भाजपा की अनुशासन समिति की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक वेदप्रकाश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में 40 जिलों से 100 भीतरघातियों की शिकायतों का परीक्षण किया गया। इसमें अब संबंधित जिला अध्यक्षों से फिर रिपोर्ट ली जाएगी। साथ ही सभी भीतरघातियों को अपना पक्ष रखने का एक मौका दिया जाएगा। दरअसल, पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोई सख्त कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं दिख रही है। पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी नफा नुकसान का आकलन करके आगे बढ़ रही है।
बगावत करने वाले 35 पर कार्रवाई
भाजपा विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई कर चुकी है। ऐसे 35 नेताओं को पार्टी छह साल के लिए निष्कासित कर चुकी है। इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में दूसरी पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इसमें कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक शामिल थे।