अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, आईआईएफएल होम फाइनेन्स लिमिटेड ने अपनी अनूठी पहल कुटुंब के साथ किफायती ग्रीन हाउसिंग और सस्टेनेबल लिविंग के लाभों के संयोजन की दिषा में कदम उठाए हैं। यह एक तरह का मंच है, जो किफायती हाउसिंग सेगमंेट में ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा देता है। इसे प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से काफी समर्थन और प्रषंसा मिल रही है।
आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने हरित भवनों के लिए बुनियादी ढांचा और तकनीकी जानकारी हासिल करने के लिए उद्योग विषेषज्ञों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साझेदरी करते हुए ’कुटंब’ की षुरूआत की है। नेषनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी), इंटरनेषनल फाइनेंस कॉर्पोरेषन (आईएफसी), ग्रीन बिजनेस सर्टिफिकेषन इंक (जीबीसीआई) सीडीपी गु्रप यूके और अषोक बी लाल आर्किटेक्ट्स जैसे संगठन इस अनूठी पहल का हिस्सा बनने के लिए आगे आए हैं।