वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर यूपी में रहेंगे। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात वाराणसी पहुंचेंगे। वह कल भी काशी में रहेंगे। अपने 18 घंटे के प्रवास के दौरान पीएम मोदी 23 फरवरी को सीरगोवर्धन और करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। पीएम मोदी 14316।07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। 23 फरवरी को चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे, करीब 14 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर होंगे। वह गोरखपुर में करीब 1040 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण भी करेंगे। इसके लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।