खड़े ट्रक में वायरिंग का काम कराते लगी आग, चार झुलसे, लाखों का अनाज बचा लिया

इन्दौर | वेयर हाउस से पांच टन गेहूं लेकर मांगलिया मंडी में खड़े एक ट्रक के केबिन में उस समय आग लग गई जब ट्रक मालिक उसकी वायरिंग का काम करवा रहा था। देखते ही देखते आग धूं धूं करते पूरे केबिन में फैलने लगी जिससे ट्रक ड्राइवर उसमें घिरकर फंस गया। ट्रक मालिक बैटरी रिपेयर करने वाले और क्लीनर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे बमुश्किल बाहर निकाला जिसमें वे सब घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए तुरंत एम वाय अस्पताल भिजवाया गया। घटना क्षिप्रा थाना क्षेत्र की है। क्षिप्रा थाना पुलिस के अनुसार घटना मागलिया मंडी की है । यहां सत्यनारायण पिता राजाराम निवासी इंदिरा नगर अपने ट्रक में गेहूं भरकर लाया था । ट्रक की लाइट में कुछ काम था , इसलिए उसने मैकेनिक आरिफ पिता अब्दुल वहीद निवासी आजाद नगर और रुपेश पिता समंदर को वहीं बुलवाया ट्रक का क्लीनर मांगीलाल पिता रामचंद्र निवासी इंदिरा नगर भी वहीं मौजूद था । रिपेयरिंग के बाद जब ट्रक की वायरिंग चेक की जा रही थी तभी अचानक उसमें आग लग गई । आग तेजी से फैली और पूरा केबिन जल गया । आग को बुझाने की कोशिश में सत्यनारायण, मांगीलाल, आरिफ और रुपेश चारों झुलस गए । चारों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। ट्रक मालिक सत्यनारायण के अनुसार एक महीने पहले ही उसने पुराना ट्रक खरीदा है । मंडी में गेहूं भर कर लाया था , गाड़ी एक दिन खड़ी थी उसने सोचा था कि वहीं पर गाड़ी की वायरिंग का काम करवा लेगा लेकिन यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने केबिन की आग पर काबू पा ट्रक में भरे लाखों के गेहूं को जलने से बचा लिया।