इन्दौर के लिट चौक फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री यादव को भेंट किया असम में बना विशेष तिरंगा

:: दिवंगत सैनिकों की वीर नारियां सद्भावना कार्यक्रम में करती है तैयार तिरंगे ::
भोपाल/इन्दौर । गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को समत्व भवन में असम के तिनसुकिया में हस्तनिर्मित विशेष तिरंगा भेंट किया गया। सैनिक परिवार की वीर नारियां असम में भारतीय सेना की सद्भावना कार्यक्रम अंतर्गत संचालित लायपुली स्टिचिंग सेंटर में यह तिरंगे तैयार करने का कार्य करती हैं। इसमें मशीनों का उपयोग न किया जाकर, तिरंगे पूर्णत: हस्तकला से निर्मित किये जाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को इन्दौर के लिट चौक फाउंडेशन के निखिल दवे और प्रखर दवे ने मुलाकात कर यह विशेष तिरंगा भेंट किया। लिट चौक फाउंडेशन द्वारा नागरिकों को राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जांबाज सिपाहियों और सैन्य अधिकारियों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से केन्द्र में निर्मित तिरंगे झंडे विशिष्ट व्यक्तियों को भेंट किए जाते हैं। तिरंगों के निर्माण से अर्जित आय भी सैनिक परिवारों के कल्याण के लिये व्यय की जाती है। राष्ट्र के लिए सैनिकों के योगदान के पुण्य स्मरण और युवा पीढ़ी को बलिदानियों के शौर्य से अवगत कराने के लिए इन्दौर के लिट चौक फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।