1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले सभी स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास होगा। उन्होंने कहा कि भारत अब बड़े सपने देखता है, और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करता है।
देश के लाखों रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इनकी आधारशिला पीएम मोदी ने सोमवार को रखी। इसके साथ ही पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये कार्य लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग को आगे बढ़ाएंगे। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए सिटी सेंटर के रूप में कार्य करने वाले हैं। उसमें आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक अग्रभाग, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि होंगी। इन्हें पर्यावरण और दिव्यांग अनुकूल के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। ये रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 21,520 करोड़ रुपये है।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल जून से शुरू होगा, लेकिन जिस पैमाने और भाषण के साथ वह काम कर रही है, उसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने रेलवे में बदलाव को रेखांकित कर कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में एक नए भारत का निर्माण होते देखा है, जिसमें वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत, पटरियों की सफाई और विद्युतीकरण पर जोर शामिल है। पिछली सरकारों पर निशाना साधकर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता के पैसे की लूट रोक दी और कमाए गए हर पैसे का इस्तेमाल रेलवे सेवाओं के विस्तार में किया गया।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे पहले राजनीति का शिकार हुआ करती थी, लेकिन अब यह यात्रा की सुगमता का मुख्य आधार है और यह रोजगार का भी एक बड़ा स्रोत है। मोदी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर घोटालों के कारण राजस्व लीक होता है तब देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण बजट में बढ़ोतरी का जमीन पर कोई असर नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का वित्तीय घाटा पहले एक आम बात हुआ करती थी, लेकिन राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अब परिवर्तन की एक बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि उनके सपने मेरा संकल्प हैं। आपके सपने, कड़ी मेहनत और मेरा संकल्प विकसित भारत की गारंटी है।