इन्दौर ।1960 में विनोबाजी के इन्दौर प्रवास पर वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रभाष जोशी द्वारा की गई रिपोर्टिंग पर आधारित पुस्तक विनोबा दर्शन : विनोबा के साथ उनतालीस दिन का लोकार्पण समारोह रविवार, 03 मार्च को शाम 5.30 बजे इन्दौर प्रेस क्लब में आयोजित किया जा रहा है।
इन्दौर प्रेस क्लब अरविंद तिवारी एवं प्रभाष परम्परा न्यास के सहसचिव राकेश सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग और गांधीवादी चिंतक अनिल त्रिवेदी अतिथि वक्ता के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में 60 के दशक में विनोबा भावे की उनतालिस दिनों की इन्दौर यात्रा का वर्णन एक पत्रकार के रूप में प्रभाष जोशी ने किया। प्रभाषजी उस दौरान विनोबा जी के साथ चलते रहे। सूचनाओं, विचारों और परिवेश के सजीव चित्रण के साथ दैनिक रिपोर्टिंग भी कैसे साहित्यिक रचना की तरह दीर्घजीवी हो सकती है, यह किताब उसका एक उदाहरण हैं। इस दौरान विनोबाजी ने लगभग डेढ़ सौ भाषण किए और जय जगत जैसी अवधारणाओं से लोगों को परिचित कराया। इस पुस्तक का संपादन मनोज मिश्र और संकलन कमलेश सेन ने किया है।