भोपाल । मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन की ओर महिलाओं की सृजनात्मकता का उत्सव इंद्राणी समारोह दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समारोह के बारे में संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष अशोक मिश्र ने बताया कि 08 से 10 मार्च, 2024 तक आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, आसाम, राजस्थान, नई-दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों के महिला प्रधान नृत्य-गायन, वादन के साथ ही देशज व्यंजन, शिल्प मेला एवं चित्रांकन शिविर गतिविधियां होंगी। 08 मार्च को शुभारंभ अवसर पर सुश्री सुधा रघुरामन, नई दिल्ली द्वारा भोपाल की भरतनाट्यम नृत्यांगनाओं सुश्री मंजुमणि हतवलने,सुश्री श्वेता देवेंद्र, सुश्री कविता साजी नायर एवं सुश्री नीरजा सक्सेना की शिष्याओं के साथ कर्नाटक संगीत में शिवशक्ति की विशेष परिकल्पित प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही इसी दिवस डॉ. तृप्ति नागर एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी नृत्य, सुश्री जमुना अखंड़े एवं साथी, हरदा द्वारा कोरकू जनजातीय चिटकोला नृत्य, सुश्री सुलेखा कुमारी एवं साथी, झारखंड द्वारा डोम कच्छ नृत्य, सुश्री गायत्री कोनवार एवं साथी, आसाम द्वारा बीहू नृत्य एवं सुश्री मीनल सेवक एवं साथी, गुजरात द्वारा टिपणी नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।
समारोह में दूसरे दिन 09 मार्च, 2024 को सुश्री कल्याणी मिश्रा एवं साथी, रीवा द्वारा बघेली लोकगायन, सुश्री साक्षी शर्मा एवं साथी, नई-दिल्ली द्वारा कथक समूह नृत्य, सुश्री अकांक्षा वर्मा एवं साथी, सागर द्वारा नौरता नृत्य सुश्री ई सुनीथा एवं साथी, तेलंगाना द्वारा लम्बाड़ी नृत्य, सुश्री गायत्री कोनवार एवं साथी, आसाम द्वारा बीहू नृत्य एवं सुश्री मीनस सेवक एवं साथी, गुजरात द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति संयोजित की जायेगी।
समारोह के समापन दिवस 10 मार्च, 2024 को सुश्री श्रुति अधिकारी एवं साथी, नई -दिल्ली द्वारा पंचनाद, सुश्री अंकिता एवं साथी, छिंदवाड़ा द्वारा भारिया जनजातीय नृत्य सैताम, सुश्री संतोष महाजन एवं साथी, बड़वाहा द्वारा गणगौर नृत्य, सुश्री सुनीता कुमारी एवं साथी, हरियाणा द्वारा घूमर नृत्य एवं सुश्री कमला देवी एवं साथी, राजस्थान द्वारा तेराताली नृत्य की प्रस्तुति जायेगी। समारोह के अवसर पर आयोजित चित्र शिविर में जनजातीय, लोक और समकालीन चित्र परंपरा के 10 महिला चित्रकार चित्रांकन एवं 10 महिला शिल्पी शिल्पों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगीं। इस अवसर पर संग्रहालय परिसर में देशज व्यंजन का स्वाद भी लिया जा सकेगा। समारोह में आप सादर आमंत्रित है एवं प्रवेश निःशुल्क है।