इन्दौर। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज के अ.भा. परिचय सम्मेलन में रविवार को जहां एक के बाद एक, 60 रिश्ते तय होने की सूचनाएं मिली, वहीं लगभग 200 रिश्तों पर दोनों पक्षों के बीच वार्ताओं का दौर भी शुरू हो गया । राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक पं. रमेश मेंदोला, पं. गोलू शुक्ला, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा एवं अनेक संत-विद्वानों ने भी परिचय सम्मेलन में पहुंचकर प्रत्याशियों एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। मंत्री विजयवर्गीय ने तो इस बार भी ब्राह्मणों के आशीर्वाद को सबसे बड़ा सौभाग्य बताते हुए जब यह कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं इन्दौर में रहूं और इस सम्मेलन में नहीं आऊं…, पिछले दो दशकों से लगातार इस परिचय सम्मेलन में आता रहा हूं… तो उपस्थित विप्र बंधुओं ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। सम्मेलन में दिनभर में 7 हजार से अधिक समाज बंधु पहुंचे।
परिचय सम्मेलन प्रकोष्ठ के संयोजक पं. दिनेश शर्मा, महामंत्री पं. सुरेश शर्मा काका, अध्यक्ष डॉ. लोकेश जोशी एवं समन्वयक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए इस परिचय सम्मेलन में शाम सात बजे तक परिचय का मेराथन दौर चलता रहा। लगभग 600 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर बेबाक लहजे में अपनी बात रखी। किसी को अपने समान उच्च शिक्षित जीवन साथी की तलाश थी तो किसी को गृह कार्य में दक्ष घर को संभालने वाली दुल्हन की। अधिकांश प्रत्याशियों ने स्वयं स्पष्ट किया कि वे इस रिश्ते के लिए किसी तरह की मांग नहीं रख रहे हैं। दोपहर बाद रिश्ते तय होने का सिलसिला भोपाल के युवक और विदिशा की युवती के पहले रिश्ते से शुरू हुआ और शाम ढलते-ढलते रिश्ते तय होने की संख्या 60 तक पहुंच गई। हालांकि होलाष्टक के चलते इन तय रिश्तों की घोषणा नहीं की गई। सम्मेलन में 1500 से अधिक प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थीं और तत्काल पंजीयन के रूप में भी 300 प्रविष्ठियां आई। इस तरह करीब 1800 प्रत्याशियों ने इस सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। परिचय का लाइव टेलीकास्ट मेगा स्क्रीन पर भी किया जा रहा था। भोजन शाला में मौजूद बंधुओं ने भी वहां लगी स्क्रीन पर मंच पर चल रहे परिचय के दृश्यों को देखा। अनेक पालकों ने भी मंच पर आकर अपने बेटे-बेटियों का विवरण दिया।
राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, पं. विनायक पांडे एवं अनेक संत-विद्वानों ने भी सम्मेलन में मंच पर पहुंचकर प्रत्याशियों एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। विजयवर्गीय ने परिचय दर्पण पुस्तिका का लोकार्पण भी किया और मंच पर ही उसका अवलोकन भी किया। भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भी सम्मेलन में आकर वहां मौजूद समाजबंधुओं का सम्मान किया। स्वागत उदबोधन पं. देवीप्रसाद शर्मा ने दिया। अतिथियों का स्वागत न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, अखिलेश शर्मा, अजय व्यास, राज किशोर शर्मा, महेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विनय शर्मा, गौरव शर्मा, मनोज शर्मा, प्रद्युम्न दीक्षित, अमित नायक, अंकित जोशी, चिन्मय शुक्ला, हेमंत शर्मा तथा मातृशक्ति की ओर से भारती शर्मा, पिंकी शर्मा, सरस्वती शर्मा, साधना शर्मा, गीता व्यास, स्वाति शर्मा, दीपा शर्मा, यामिनी नायक आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन स्थल पर बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर, ज्योतिषी, सम्पर्क, अमानती सामान, खोया-पाया, पूछताछ, परिचय पुस्तिका वितरण सहित विभिन्न कार्यालय भी स्थापित किए गए थे। मातृशक्ति सहित न्यास के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आकर्षक ड्रेस कोड में रहते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाली। मेहमानों के लिए सम्मेलन स्थल पर निशुल्क स्वल्पाहार, चाय, आरओ के शुद्ध पानी तथा नाममात्र से शुल्क पर भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस परिचय सम्मेलन में अधिकांश प्रत्याशी डॉक्टर्स, इंजीनियर, एमसीए, एमबीए और अन्य उच्च उपाधियों वाले प्रत्याशी थे, जो देश के लगभग सभी हिन्दी भाषी राज्यों से यहां आए थे। अमेरिका एवं यूरोप में कार्यरत प्रत्याशियों ने भी इस सम्मेलन के लिए अपनी प्रविष्ठियां भेंजी थी। ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों की सहभागिता के कारण इस परिचय सम्मेलन में लगभग 7 हजार समाजबंधुओं का सैलाब आज दिनभर बना रहा। अंत में आभार माना राजेन्द्र शर्मा ने। समापन बेला में सम्मेलन में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताबंधुओं एवं मातृशक्ति का सम्मान भी किया गया।