प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद किया गयाप्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद किया गया

जनप्रतिनिधियों ने देखा सीधा प्रसारण
उज्जैन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बुधवार को बंगाल में आयोजित स्व सहायता समूह की बहनों के आयोजित कार्यक्रम में बहनों से संवाद करते हुए समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई, साथ ही समूह की बहनों को लखपति दीदी बनाने की बात कही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम मुख्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, निगम आयुक्त आशीष पाठक, सम्मानित पाषर्दगण एवं समूह की बहने उपस्थित रही।
स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार योजना के पात्र हितग्राहियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से राशि के चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, झोन अध्यक्ष, पार्षदगण सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी, स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।