सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 पर बंद
निफ्टी 73 अंक टूटकर 22,397 पर बंद
मुंबई । ट्रेड पालिसी में बनी अनिश्चितता और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार दबाव में रहे। हालांकि औदयोगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के अच्छे घरेलू आंकड़ों ने कुछ राहत प्रदान की। हालांकि इस सप्ताह शेयर बाजार में एक दिन कम कारोबार हुआ क्योकि शुक्रवार को होली के त्योहार के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद बाजार हरे निशान से लाल निशान पर पहुंच गया। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स में 650 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 74600 के पार जाने के बाद 252 अंकों की बढ़त के साथ 74584 पर खुला और 217.41 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 74,115.17 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 22676 के डे हाई पर पहुंचने के बाद 32 अंक ऊपर 22584 पर खुला और 92.20 अंक की गिरावट के साथ 22,460.30 पर बंद हुआ। अमेरिकी मंदी के डर से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी निवेशकों में दहशत का माहौल रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 379.79 अंक गिरकर 73,735.38 अंक पर खुला और 12.85 अंक गिरकर 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 108.40 अंक गिरकर 22,351.90 अंक पर खुला और 37.60 अंक बढ़कर 22,497.90 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102.66 अंक बढ़कर 74,204.98 अंक पर खुला और 72.56 अंक गिरकर 74,029.76 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 23.60 अंक बढ़कर 22,521.50 अंक पर खुला और 27.40 अंक गिरकर 22,470.50 पर बंद हुआ। होली से पहले भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 74,253 पर खुला और 200 अंक गिरकर 73,828 पर बंद हुआ। निफ्टी 48 अंक बढ़कर 22,518 पर खुला और 73.30 अंक टूटकर 22,397.20 के स्तर पर बंद हुआ।