दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जारी समन पर बड़ा बयान दिया

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जारी समन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि अगर कोई दोषी है, तो कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन राजनीतिक हितों को साधने के लिए जिस तरह से एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, कांग्रेस उसका विरोध करती है। इसके अलावा अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी लोगों से संपर्क कर उन्हें बीजेपी के सात सांसदों के कार्यकाल की विफलताओं के बारे में बताएगी। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों ने सोमवार को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सांसद चुने जाने पर स्वास्थ्य और शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार सहित अपनी 100 दिनों की ‘प्राथमिकताओं का खाका पेश किया था। अरविंदर सिंह लवली ने इसके एक दिन बाद मंगलवार को कहा, ‘‘हम हर लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे और पिछले 10 साल में संबंधित (क्षेत्रों के) बीजेपी सांसदों की विफलताओं को उजागर करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी सांसदों के खिलाफ अगले सप्ताह एक ‘आरोप पत्र’ भी संभवत: जारी करेगी। लवली ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रामीण विकास योजना के तहत सांसदों को 56 गांव को गोद लेना था, लेकिन केवल 12 गांव गोद लिए गए। कांग्रेस नेता ने कहा कांग्रेस ने ‘हिसाब दो, जवाब दो’ अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अपनी ‘प्रतिज्ञा’ रैली के दौरान मांग की कि बीजेपी सांसद अपनी एमपीलैड (सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) निधि का उपयोग करके अपने किए गए कार्यों की एक सूची प्रदान करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जहरीली हवा ने प्रत्येक नागरिक की आयु कम कर दी है और प्रदूषित यमुना आंखों की किरकिरी और निराशा का स्रोत बन गई है। बीजेपी सांसद केवल छठ पूजा के दौरान ही कुछ देर के लिए यमुना के पास देखे जाते हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने पिछले 10 साल में राष्ट्रीय राजधानी में नए स्कूल, अस्पताल या अन्य बुनियादी ढांचे की स्थापना में कोई योगदान नहीं दिया। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा, जिसमें 1।47 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।