इन्दौर फ्रेंड्स फॉर एवर ग्रुप का 50 सदस्यीय महिलाओ का जत्था आज पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अमृतसर के लिए इंदौर विमानतल से रवाना हुआ। ग्रुप की अध्यक्ष रिम्पी सलूजा के अनुसार आज इंदौर से रवाना होकर यह जत्था दिल्ली पहुचेगा , जहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब व रकाबगंज साहिब में आज ही दर्शन करेगा। उसके बाद वहां से चल आज शाम को यह जत्था अमृतसर पहुंचेगा , वहाँ जाकर दरबार साहिब अमृतसर में यह जत्थे की सदस्याएं मत्था टेकेगी। 5 अप्रैल को यह जत्था गुरु नानक देव जी के तप स्थल , ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुलतानपुर लोधी , गोविंदवाल साहिब ,तरण तारण साहिब जाकर दर्शन करेगा। दिनांक 6 अप्रैल को तख्त श्री दमदमा साहिब जाकर दर्शन करने के बाद 7 अप्रैल को यह जत्था पाकिस्तान स्थित सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब जाकर दर्शन करेगा। उसके पश्चात 8 अप्रैल को बाबा दीप सिंह जी व दरबार साहिब के दर्शन कर यह जत्था 9 अप्रैल को इंदौर लौट आएगा । ग्रुप की अध्यक्ष रिम्पी सलूजा के अनुसार हमारी यात्रा का यह दूसरा वर्ष है। हमारी इस यात्रा में ग्रुप के 50 सदस्य शामिल है , इस यात्रा को लेकर हमारी विशेष तैयारियों में हमने अलग-अलग रंगों के सूट और विशेष रूप से चुन्नियां तैयार करवायी हैं। विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कर हम हमारे मध्य प्रदेश व इंदौर शहर की खुशहाली ,प्रगति व उन्नति के लिए अरदास करेंगे। ग्रुप की अध्यक्ष रिम्पी सलूजा ने बताया कि इस यात्रा में प्रमुख रूप से जाने वाली सदस्य पिंकी भाटिया ,सतनाम होरा ,नीतू भाटिया , मिनी राजपाल , विम्मी छाबड़ा , बेबी टुटेजा , अमरदीप होरा ,सतविंदर भाटिया , लाडी अरोरा , हरप्रीत सलूजा , सुनीता सलूजा ,गुरमीत कौर सभरवाल ,अजीत छाबड़ा ,मनप्रीत कलसी , हरजीत अरोरा , दीपिका सलूजा ,हरविंदर भाटिया ,अमरजीत जुनेजा ,जतिंदर नारंग , हरजीत छाबड़ा, गुरप्रीत खनूजा, निधि सलूजा ,मनजीत कौर वासु सहित कई सदस्य शामिल है।